Gurugram News: सीवर ओवरफ्लो होनेे से लोगों को परेशानी
संवाद न्यूज एजेंसी गुुरुग्राम। शीतला कॉलोनी के ई ब्लॉक में सीवेज ओवरफ्लो होने के कारण गंदा पानी बीच सड़क पर बह रहा है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी सुमन सैनी ने बताया कि हमने नगर निगम से गुहार लगाई है कि यहां के सीवेज लाइन को शीघ्र दुरुस्त किया जाए। सीवेज की लाइन में कहीं लीकेज है और काफी मात्रा में पानी सड़क पर बह रहा है। इससे बाइक सवार फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।उन्होंने बताया कि सड़क पर गंदे पानी की वजह से बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग गंदे पानी की वजह से छोटे बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। पानी के जमाव के कारण यहां काफी मच्छर हो गए है। मच्छरों और गंदगी के कारण होने वाली बीमारियां फैलने की आशंका है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 16:42 IST
Gurugram News: सीवर ओवरफ्लो होनेे से लोगों को परेशानी #PeopleSufferDueToSewerOverflow #SubahSamachar