Mau News: कोहरे तथा शीतलहर के प्रकोप से बेहाल रहे लोग

कोहरे तथा शीतलहर के प्रकोप से बेहाल रहे लोगग्रामीण इलाकों के सार्वजनिक स्थलों पर नहीं जल रहा अलावसंवाद न्यूज एजेंसीमऊ। शीतलहर का प्रकोप बुधवार को भी जारी रहा। सुबह से ही चल रही शीतलहरी से लोगों का हाल बेहाल रहा। हालांकि कोहरे का प्रकोप कम रहा लेकिन आसमान बादलों से ढंका रहा। इससे दिनभर धूप नहीं हुई। बर्फीला हवाओं के चलने से न्यूनतम तापमान लगातार दूसरे दिन आठ डिग्री सेल्सियस पर बना रहा। ठंड का कहर जारी रहने के बाद भी जिले के ग्रामीण इलाकों के सार्वजनिक स्थलों पर अलाव नहीं जलवाए जा सका है। नगर सहित जिले के विभिन्न इलाकों में कोहरा तथा शीतलहर का कहर जारी रहने से लोगों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है। बर्फीली हवाओं का प्रकोप जारी रहने से सुबह स्कूल जाने वाले छात्रों को असुविधा का सामना करना पड़ा।रेलवे तथा रोडवेज के प्लेटफार्म पर प्रतीक्षारत यात्रियों को एक-एक पल बिताना मुश्किल हो रहा था। ग्रामीण इलाकों के सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की जहमत तक नहीं उठाई जा सकी है। राहगीर अलाव के सहारे ठंड से राहत पाने की जुगत में पड़े रहे। कई स्थानों पर लोग स्वयं के खर्च से अलाव जलाकर राहत पाने के लिए जुटे रहे। गलन और सर्द हवा से ऊनी कपड़े भी राहत नहीं दिला पा रहे हैं। नगर सहित चट्टी चौराहों सहित ग्रामीण इलाकों में शाम ढलते ही सन्नाटा पसर जा रहा है। पटरी दुकानदार जल्दी काम समेटकर घर का रास्ता नाप ले रहे हैं। तापमान पर नजर डाला जाए तो अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि आठ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी। माध्यमिक विद्यालयों के शेड्यूल में परिवर्तन:मऊ। शीतलहर के बढ़ते प्रकोप के चलते माध्यमिक शिक्षा विभाग ने यूपी बोर्ड से संबद्ध जिले के समस्त माध्यमिक विद्यालयों के शेड्यूल में परिवर्तन कर दिया है। अब माध्यमिक विद्यालय पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न दो बजे तक संचालित होंगे। यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता ने दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mau News: कोहरे तथा शीतलहर के प्रकोप से बेहाल रहे लोग #MauNews #PeopleSufferingDueToFogAndColdWave #SubahSamachar