New Year 2023: लाखों श्रद्धालु पहुंचे श्री हरमंदिर साहिब, माथा टेक की अरदास, श्री दुर्ग्याणा तीर्थ में की पूजा
नववर्ष के शुभ अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु श्री हरमंदिर साहिब व श्री दुर्ग्याणा मंदिर में नमतस्तक होने पहुंचे। श्री हरमंदिर साहिब में 31 दिसंबर की रात्रि को भी बढ़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए थे। वहीं श्री दुर्ग्याणा मंदिर में सुबह श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी के दर्शन करके नववर्ष की शुरुआत की। सुबह की आरती में बढ़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। अमृतसर और देश-विदेश से पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका। यहां श्रद्धालुओं ने रात में बैठक कर नववर्ष का इंतजार किया। जैसे ही 12 बजकर एक मिनट हुआ तो श्री हरमंदिर साहिब में पहुंची संगत ने सतनाम वाहेगुरु का सिमरन करके नववर्ष का स्वागत किया। Punjab: People visited Sri Harmandir Sahib (Golden Temple) in Amritsar, on the occasion of #NewYear2023 pic.twitter.com/PVMJbnluvQ — ANI (@ANI) January 1, 2023 उधर, एसजीपीसी ने बताया है कि दो लाख से अधिक श्रद्धालु रात को ही श्री हरमंदिर साहिब में नववर्ष के अवसर पर माथा टेकने पहुंच चुके थे। यही वजह है थी कि संगत के लिए अलग से नया लंगर हाल भी खोलना पड़ा। संगत नववर्ष के इंतजार में कड़ाके की सर्दी में श्री हरमंदिर साहिब की परिक्रमा में भी बैठी रही। कुछ श्रद्धालु इस दौरान श्री गुटका साहिब के पाठ भी करते रहे। नववर्ष के अवसर पर रात्रि को ही बहुत सारे श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान किया। श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को मिठाई, लड्डू बांटकर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। वहीं धार्मिक स्थलों पर माथा टेक सुख-समृद्धि की कामना की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 11:49 IST
New Year 2023: लाखों श्रद्धालु पहुंचे श्री हरमंदिर साहिब, माथा टेक की अरदास, श्री दुर्ग्याणा तीर्थ में की पूजा #CityStates #Chandigarh #Punjab #Amritsar #PunjabNews #GoldenTemple #श्रीदुर्ग्याणामंदिर #श्रीहरमंदिरसाहिब #SriHarmandirSahib #AmritsarNews #Newyear2023 #SubahSamachar