आपदा फंड का झूठ-सच जानना चाहती है जनता : चीमा

फोटो---अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि आपदा फंड की सही स्थिति और झूठ-सच पंजाब की जनता जानना चाहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि कि पंजाब के आपदा फंड में 12000 करोड़ मौजूद हैं जबकि मुख्यमंत्री भगवंत माना दावा करते हैं कि आपदा फंड में इतनी राशि उपलब्ध नहीं है। सच्चाई क्या यह जांच का विषय है और जनता सच जानना चाहती है। चीमा के अनुसार सरकार का दावा है कि एक महीने में विशेष गिरदावरी का काम पूरा होने के बाद मुआवजे के चेक जारी किए जाएंगे मगर बाढ़ ग्रस्त इलाकों में जनता को फौरी राहत की जरूत है। सरकार फंड की उलझन दूर कर तत्काल लोगों को आर्थिक मदद उपलब्ध करवाए। उधरपंजाब के मुख्य सचिव केएपी सिन्हा ने इस बात को स्पष्ट करते हुए है कि आपदा फंड के संदर्भ में तीन तरह के खाते एसडीआरएफ, कैंपा और जीपीएफ होते हैं जिनमें पुरानी और नई एंट्री ब्याज के साथ दिखती हैं। इन्हीं एंट्री की वजह से 12 हजार करोड़ रुपये दिखा रहा है, लेकिन यह एंट्री साल 2015 से है। आप सरकार को साल 2022 से अब तक एसडीआरएफ के अंतर्गत 1582 करोड़ रुपये आया है जिनमें से 649 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 18:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आपदा फंड का झूठ-सच जानना चाहती है जनता : चीमा #PeopleWantToKnowTheTruthAndLiesOfDisasterFund:Cheema #SubahSamachar