Farrukhabad News: होली के उत्साह व उमंग में डूबे लोग, शुभ मुहूर्त में किया पूजन
फर्रुखाबाद। होली को लेकर लोग उत्साह और उमंग में डूबे नजर आए। युवाओं और बच्चों पर होली का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा था। बाजारों में भी पूरे दिन भीड़भाड़ रही। घरों में लोगों ने पकवान बनाए। होलिकादहन स्थलों पर सजावट की गई। देर रात शुभ मुहूर्त में विधि-विधान से होलिका की पूजा की गई। गुरुवार को सुबह से ही घरों में लोग होली की तैयारियों में जुट गए। स्नान आदि करने के बाद महिलाओं ने गुझिया, मठरी, बेसन के सेव आदि पकवान बनाने की तैयारी शुरू कर दी। इसके साथ ही बाजारों में खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। मठिया देवी मंदिर, रेलवे रोड, नितगंजा, लोहाई रोड, चौक, घुमना और लालसराय आदि बाजारों में कपड़े, जूता व नमकीन आदि की दुकानों पर खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ लगी थी। छेदा चूरन सिंह वाली गली, गढ़ी नवाब न्यामत खां और रेलवे रोड पांडवेश्वरनाथ मंदिर के पास होलिकादहन स्थल को युवा रंग-बिरंगे गुब्बारों और झालरों से सजा रहे थे। देर रात तक युवाओं ने डीजे लगाकर जमकर नृत्य किया। वहीं शुभ मुहूर्त में लोगों ने रोली, फल, फूल, कच्चा सूत, साबुत हल्दी, मूंग, बताशे, गुलाल आदि से होलिका की पूजा की। ---------------लोगों ने जमकर खरीदे गिफ्ट पैकहोली पर अपनों को गिफ्ट देने के लिए बाजारों में विभिन्न गिफ्ट पैक मौजूद थे। ग्राहकों की मांग को देखते हुए दुकानदारों ने मिठाई के साथ चाकलेट, जूस आदि को सजाकर रखा। दुकानों पर गिफ्ट पैक खरीदने की होड़ सी लगी रही। सगे संबंधियों को मिठाई देने के लिए गिफ्ट पैक की मांग ज्यादा थी। दुकानदार आशीष कुमार ने बताया कि चॉकलेट गिफ्ट पैक की ज्यादा मांग रही। (संवाद)----------खूब बिकी गेहूं की बाली व गन्नाहोली के अवसर पर आखत डालने के लिए गेहूं की बाली का प्रयोग होता है। गन्ना भी लोग होलिका में भुनते हैं। इसको लेकर बाजारों में गेहूं की बाली, गन्ना और होरा की जमकर खरीद की। रेलवे रोड पर ठेली लगाए दुकानदार आछेलाल ने बताया कि गेहूं की बाली पांच रुपये गड्डी और होरा 100 रुपये किलो बेचा है। 20 रुपये का एक गन्ना बेचा जा रहा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 13, 2025, 19:29 IST
Farrukhabad News: होली के उत्साह व उमंग में डूबे लोग, शुभ मुहूर्त में किया पूजन #PeopleWereImmersedInTheExcitementAndEnthusiasmOfHoli #WorshipedInTheAuspiciousTime #SubahSamachar