Panipat News: महाबीर कॉलोनी में जांच कर किया लोगों को जागरूक
पानीपत। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को महाबीर कॉलोनी में डेंगू और मलेरिया की जांच की। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को जागरूक किया। स्वास्थ्यकर्मी सतबीर ने बताया कि सर्दी शुरू होने पर डेंगू फैलने का खतरा रहता है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। लोगों को अपने आसपास पानी नहीं ठहरने देना है और फ्रीज व कूलर की एक सप्ताह में सफाई करनी है। इससे डेंगू का लार्वा खत्म हो जाएगा। इसके साथ पूरी बाजू के कपड़े पहनने चाहिए। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2025, 02:55 IST
Panipat News: महाबीर कॉलोनी में जांच कर किया लोगों को जागरूक #PeopleWereMadeAwareByConductingInvestigationInMahabirColony. #SubahSamachar