Deoria News: महाकुंभ में भगदड़ के बाद सहम गए थे लोग, प्रशासन ने संभाला
सलेमपुर। मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में स्नान करने गए श्रद्धालुओं ने घर पहुचंने पर अपने साथ हुए अनुभव को साझा किया। तहसील क्षेत्र के पड़री बाजार के रिषिकेश पांडेय कहते हैं कि जब संगम घाट पर भगदड़ हुआ उस समय हम लोग स्नान करने के लिए लाइन में लगे थे। एक ही बार शोर हुआ जिससे नहाने आए सभी लोग सहम गए। उस वक्त मेरी पत्नी भी साथ थी, लेकिन ईश्वर के आशिर्वाद से स्नान सही से हो गया। पड़री पांडेय की बेबी गुप्ता अपने सास के साथ महाकुंभ स्नान करने गयी थी। उन्होने कहा कि भगदड़ से एक पल ऐसा लगा की साथ छूट जायेगा, लेकिन कुछ देर के बाद स्थिति सामान्य हो गया। अनुपमा तिवारी अपने पति बिजेन्द्र तिवारी के साथ स्नान करने पहुंची थी। उन्होंने बताया कि डर की कोई बात नहीं है। अफवाहों से ज्यादे लोग विचलित हुए। बरहज तहसील की बरौली गांव निवासी प्रियंका सिंह का कहना है कि मौनी अमावस्या के दिन सुबह 4 बजे स्नान गंगा जी के 18 नंबर सेक्टर में खूब अच्छा से कर लिए, लेकिन जब वापसी के लिए उधर से लौटे तो इतना भीड़ था कि भीड़ के दबाव में हम सभी लोग घुटन महसूस करने लगे साथ में गई कई महिलाओं का साल और चप्पल उसी में गिर गया। हम लोग गंगा मां की कृपा से किसी तरह हम सभी लोग निकल कर बाहर हुए। हम सभी सौभाग्यशाली हैं मां गंगा, जमुना, सरस्वती की कृपा से की सब कुशल घर आ गए यह स्नान हमें जीवन भर याद रहेगा। लौट के बाद ट्रेनों में इतनी भीड़ थी, कि लोग के ऊपर लोग बैठकर किसी तरह पहुंचे। भीड़ के चलते कुछ खाने को भी नहीं मिला। सरया गांव निवासी देवंती देवी कहती है कि यह आसमान हमारे जीवन का यादगार रहेगा मैं अपने पति लाल साहब सिंह के साथ यह किस नंबर सेक्टर में स्नान कर रहा था तभी भीड़ से मेरे पति स्नान करके लौटे नहीं गुम हो गए मैं दो दिन तक बिना खाए पिए उनको खोजने रही और ना उनके पास वस्त्र भी नहीं था। तीन दिन बाद किसी तरह वह घर पहुंचे जब सूचना हमें मिली तो मुझे बहुत खुशहाली हुई। मईल थाना क्षेत्र के गोड़वली गांव निवासी नीतू देवी कहती है कि है महाकुंभ स्नान हमने के जीवन भर याद रही। कुंभ मेला में इतना भी आज तक हमनी के भीड़ न देख ले रहनी है। स्नान करते समय साथ में गेल सब लोग इधर-उधर भटक गई, लेकिन मां गंगा की कृपा रहे सभी लोग स्टेशन पर फिर एक साथ मिल गई। रास्ते में आते समय में जगह-जगह भंडारे की व्यवस्था रहे हम सब अपना के सौभाग्यशाली मानत बानी की कुंभ मेला में हम सब स्नान कर लेनी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 03, 2025, 01:01 IST
Deoria News: महाकुंभ में भगदड़ के बाद सहम गए थे लोग, प्रशासन ने संभाला #DeoriaNews #SubahSamachar