Varanasi News : पेड़ से लटकता मिला अज्ञात शव देख आवाक रह गए लोग, मिला सुसाइड नोट, पुलिस कर रही छानबीन
लालपुर-पाण्डेयपुर थाना अंतर्गत लालपुर गोईठहा रिंग रोड के किनारे पेड़ पर अज्ञात व्यक्ति का शव रस्सी के सहारे लटकता मिला, क्षेत्रीय लोगों नें डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। स्थानीय थाने की पुलिस पहुंचकर आस पास के लोगों से पहचान कराने की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं होने पर फरेसिंक फिंगर प्रिंट टीम को मौके पर बुलाकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को पेड़ से उतारा। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रातः 6 बजे के आस पास अपनी जमीन पर काम करने गई महिला ने जमीन से सटे पेड़ पर शव देख कर सन्न रह गयी। लटकता शव देखकर महिला शोर मचाने लगी। वहां पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना डायल दी। लालपुर-पाण्डेयपुर थाना प्रभारी विवेक पाठक ने मौके पर जाँच कर शव की पहचान का प्रयास किया। लेकिन पहचान नहीं होने पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को उतार के देखा तो उसके पास एक सुसाइट नोट मिला जिसमें लिखा था की मेरे मृत्यु का कोई जिम्मेदार नहीं है मैं आर्थिक तंगी से परेशान होकर अपनी जान दे रहा हूं। पास में एक साईकिल भी खड़ी थी सम्भवतः उसी का है। व्यक्ति के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला है जिससे उसकी पहचान किया जा सके पुलिस ने शव को पहचान के लिए पोस्टमार्टम हॉउस के मर्चरी में रख दिया है। पुलिस के अनुसार व्यक्ति की उम्र लगभग 45 से 50 के आसपास लग रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 15:48 IST
Varanasi News : पेड़ से लटकता मिला अज्ञात शव देख आवाक रह गए लोग, मिला सुसाइड नोट, पुलिस कर रही छानबीन #CityStates #Varanasi #VaranasiUpdate #VaranasiNews #VaranasiAdministration #VaranasiPolice #UpNews #SubahSamachar