Hamirpur (Himachal) News: सड़क किनारे तारबंदी होने से बढ़ी लोगों की मुश्किलें
कांगू (हमीरपुर)। बस स्टैंड नादौन के बिल्कुल नजदीक खंड विकास विभाग ने सड़क किनारे कंटीले तार लगा दिए हैं। इन तारों से राहगीरों के साथ-साथ दोपहिया वाहन चालकों को निकलने में परेशानी हो रही है। यहां पर दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है। यह जगह विकास खंड नादौन के तहत आती है। बस स्टैंड के बिल्कुल नजदीक होने के कारण इस मार्ग पर बसों, ट्रकों सहित अन्य छोटे वाहनों का दबाव रहता है। राहगीर भी इस मार्ग का प्रयोग करते हैं लेकिन अब राहगीरों को सड़क के किनारे पैदल चलना भी खतरों भरा हो गया है, क्योंकि विभाग ने अपनी भूमि को लोहे के कंटीले तार लगाकर कवर कर दिया। सड़क के किनारों पर लगे कंटीले तार लावारिस पशुओं के लिए भी जानलेवा हैं। स्थानीय लोगों ने तारों को हटाने की मांग की है।-मामला ध्यान में आया है। मौके पर जाकर उक्त स्थल का निरीक्षण किया जाएगा। समस्या के समाधान के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।-राकेश शर्मा, एसडीएम नादौन
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 26, 2025, 17:56 IST
Hamirpur (Himachal) News: सड़क किनारे तारबंदी होने से बढ़ी लोगों की मुश्किलें #HamirpurNews #HamirpurUpdate #HamirpurTodayNews #SubahSamachar