Hapur News: सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने पर लोगों का हंगामा

हापुड़। गढ़ रोड स्थित साकेत काॅलोनी में सोमवार को सड़क निर्माण के दौरान घटिया सामग्री के प्रयोग को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया। साथ ही प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी की। मामले की शिकायत लोगों ने डीएम से भी की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहल्ला साकेत कॉलोनी में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, लेकिन इस निर्माण कार्य में मानकों का खुलकर उल्लंघन हो रहा है। निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। पत्थर और रोड़ी की कुटाई नहीं हो रही है। नाली निर्माण में कच्ची ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि शिकायत करने पर भी किसी प्रकार का सुधार नहीं किया जा रहा है और मनमानी की जा रही है। इस दौरान डॉ़ सीमा, सुनीता रानी, पूनम शर्मा, छाया शर्मा, सुमित शर्मा, आरती, तुलसीदास मौजूद रहे।मामले में ईओ मनोज कुमार का कहना है कि मौके पर निर्माण विभाग के अधिकारियों को शिकायत के समाधान के लिए भेजा जा रहा है। जल्द समस्या का समाधान हो जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 21:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hapur News: सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने पर लोगों का हंगामा #People'sUproarOverUseOfInferiorMaterialInRoadConstruction #SubahSamachar