Trump Tower: ट्रंप टॉवर में हाई-वोल्टेज ड्रामा, इमारत की ऊंची जगह पर चढ़ा युवक; पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहांसोमवार को न्यूयॉर्क सिटी के मशहूर ट्रंपटॉवर में एक व्यक्ति केसबसेऊंची जगह पर चढ़ने की घटना सामने आई। पुलिस ने बताया कि यह व्यक्ति मानसिक रूप से अस्थिर लग रहा था और उसे इमारत के अंदर एक ऊंची सतह पर देखा गया। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उसे सुरक्षित हिरासत में ले लिया गया। बता दें कि इस इमारत मेंअमेरिका केराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपका पेंटहाउस है।न्यूयॉर्क की सबसे उंचीइमारतों में एक ट्रंप टॉवर की ये घटना शामकरीब 4:30 बजे की है।इस इमारत में निजी अपार्टमेंट, रेस्टोरेंट, दुकानें और एक ऊंचा सार्वजनिक एट्रियम है, जो आम लोगों और पर्यटकों के लिए खुला रहता है। व्यक्ति को सुरक्षित नीचे उतारा गया घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो साझा किया, जिसमेंदेखा गया कि सुरक्षा कर्मी एट्रियम से लोगों को बाहर निकाल रहे हैं। पुलिस औरNYPD की इमरजेंसी सर्विस यूनिटके अधिकारी हेलमेट और सुरक्षा उपकरण पहनकर मौके पर पहुंचे और व्यक्ति को सुरक्षित नीचे उतारा।फिलहाल उस पर कौन-कौन से आरोप लगेंगे, यह साफ नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ये भी पढ़ें:-Harpreet Singh: 'न्याय होगा', अमेरिका में आतंकी हरप्रीत सिंह की गिरफ्तारी पर बोले एफबीआई निदेशक काश पटेल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 22, 2025, 07:45 IST
Trump Tower: ट्रंप टॉवर में हाई-वोल्टेज ड्रामा, इमारत की ऊंची जगह पर चढ़ा युवक; पुलिस ने किया गिरफ्तार #World #International #TrumpTower #America #DonaldTrump #NewYork #HighVoltageDrama #NewYorkPolice #SubahSamachar