Rampur Bushahar News: फागू के मखडोल में व्यक्ति ने फंदे से झूलकर दी जान

संवाद न्यूज एजेंसीठियोग (रामपुर बुशहर)। थाना ठियोग के तहत मखडोल में एक व्यक्ति ने गोशाला में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मृतक की पहचान सोहन सिंह (51) पुत्र स्वर्गीय माठु राम निवासी मखडोल के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सोहन सिंह ने घर से करीब 400 मीटर की दूरी पर गोशाला में फंदा लगा लिया। सोहन के भाई श्याम सिंह ने बताया की वह उनके साथ ही रहता था और देर शाम खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया। सुबह जब देखा तो वह कमरे में मौजूद नहीं था। गोशाला की ओर जाने पर मालूम पड़ा कि उसने फंदा लगाकर जान दे दी है। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी गई। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। - अजय

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 21:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rampur Bushahar News: फागू के मखडोल में व्यक्ति ने फंदे से झूलकर दी जान #CrimeNews #Suicide #Makhdol #Theog #SubahSamachar