Rampur Bushahar News: ठियोग में ढांक में गिरने से व्यक्ति की मौत

संवाद न्यूज एजेंसीठियोग (रामपुर बुशहर)। ठियोग थाना के तहत ढांक में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी सुरेश ने पुलिस को सूचना दी कि क्षेत्र में एक व्यक्ति ढांक से नीचे गिर गया है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान धनराज (38) के रूप में हुई। धनराज स्थानीय निवासी सुरेंद्र के पास मजदूरी का काम करता था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बुधवार देर शाम धनराज जब बजरोली पुल से आगे तंग रास्ते से जा रहा था, इस दौरान वह ढांक से नीचे गिर गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर मालिक सुरेंद्र को सौंप दिया गया है। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की छानबीन जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 21:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rampur Bushahar News: ठियोग में ढांक में गिरने से व्यक्ति की मौत #Theog #Person #Died #Fall #Ditch #SubahSamachar