Bihar: नदी पार करते वक्त पैर फिसलने से डूबा व्यक्ति, इलाके में मची सनसनी, लोगों ने उठाई ये मांग
सीवान जिले के एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के बसंत नगर गांव के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। नदी पार करते समय पैर फिसलने से धनौती गांव निवासी दिलीप राम की डूबकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, दिलीप राम बाजार जाने के लिए नदी पार कर रहे थे। नजदीकी पुल काफी दूर होने के कारण वे पैदल ही नदी पार करने लगे। जलस्तर सामान्य दिखने के बावजूद पैर फिसलने से वे गहरे पानी में चले गए और तेज बहाव में डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घंटों की मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। हादसे की खबर फैलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। पढ़ें;जमीनी विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, गांव में तनाव; पुलिस जांच में जुटी ग्रामीणों का कहना है कि पुल दूर होने की वजह से लोग अक्सर इस रास्ते से नदी पार करते हैं। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शीघ्र नदी पर पुल निर्माण की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। हसनपुरा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 07:58 IST
Bihar: नदी पार करते वक्त पैर फिसलने से डूबा व्यक्ति, इलाके में मची सनसनी, लोगों ने उठाई ये मांग #CityStates #Saran #Bihar #BiharNews #SubahSamachar