UP News: रंजिश में घर में घुसकर बोला हमला, इजाल के दौरान घायल युवक की मौत; पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

यूपी के श्रावस्ती में होली के दिन हमले में घायल युवक की सोमवार को मौत हो गई। खबर मिली तो घर में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। ग्रामीण परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस में गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ाई है। मामला भिनगा कोतवाली क्षेत्र के चननकुड़ी के मजरा बकवा का है। यहां चार दिन पहले बृहस्पतिवार की शाम पहर पुरानी रंजिश में एक पक्ष ने लाठी-डंडा व धारदार हथियार से दूसरे पक्ष के घर हमला बोल दिया। इसमें जूजू (35) पुत्र अंबरलाल, जूजू की पत्नी रेनू (30), भाभी मंजू (35), प्रेमावती (32) गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। यह भी पढ़ेंः-BSP News:'जो बहुजन के हित में काम करेगा वही आगे बढ़ेगा', मायावती बोलीं- आड़े नहीं आएंगे हमारे रिश्ते-नाते अस्पताल में भर्ती जूजू की हालत गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज, बहराइच के लिए रेफर कर दिया गया। बाद में उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर किया गया। वहां इलाज न मिलने पर परिजन जूजू को वापस घर ले आए थे। रविवार की शाम जूजू की हालत बिगड़ गई। परिजन देर शाम उसे संयुक्त जिला चिकित्सालय, भिनगा में भर्ती कराया। पुलिसआरोपियों की तलाश में जुटी सोमवार की सुबह इलाज के दौरान जूजू की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली। केस में आरोपियों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रभारी निरीक्षक भानुप्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 16:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: रंजिश में घर में घुसकर बोला हमला, इजाल के दौरान घायल युवक की मौत; पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी #CityStates #Shravasti #Lucknow #UttarPradesh #ShravastiPolice #SubahSamachar