मनकीरत औलख को धमकी देने वाला गिरफ्तार: दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा, भाग रहा था इटली, चंडीगढ़ का रहने वाला
पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को सीआईए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी खुड्डा जस्सू सारंगपुर निवासी हरजिंदर सिंह है। आरोपी ने अपना नाम रविंदर सिंह रखा हुआ है। आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है जोकि विदेश भागने की फिराक में था। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कुछ सालसे इटली में रह रहा था। उसके खिलाफ थाना मटौर में बीएनएस की धारा 318(5), 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से खुलासे होने की उम्मीद है। रविंदर ने इटली के नंबर से पहले इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया के माध्यम से मनकीरत औलख का नंबर निकाला। इसके बाद रंगदारी मांगने की नीयत से कॉल की। इसके बाद जब इसे पता चला कि पुलिस थाने में मामला दर्ज हो चुका है, तो वह इंडिया छोड़कर वापस इटली भागने की फिराक में था। पुलिस ने इसके मोबाइल से सारी चैट रिकवर कर ली है। पुलिस ने धमकी देने वाले नंबर को जब ट्रेस किया तो वह चंडीगढ़ में चलता पाया गया। इसके बाद साइंटिफिक और टेक्निकल इंटेलिजेंस की मदद से उस नंबर को ट्रेस किया गया। 21 अगस्त को आरोपी ने विदेशी नंबर से व्हाट्सअप कॉल कर मनकीरत औलख को ऑफिशियल नंबर पर धमकी भरा मैसेज भेजा था। यह पंजाबी में लिखा हुआ था। इसके बाद औलख के मैनेजर की धमकी देने वाले नंबर पर व्हाट्सअप बात भी हुई। इसमें साफ तौर पर मनकीरत को मारने के लिए कहा गया था। बंबीहा गैंग से भी मिल चुकी है धमकी पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने इसकी जिम्मेवारी ली थी। सिद्धू मूसेवाला और मनकीरत औलख में आपस में विवाद चल रहा था। मनकीरत विक्की मिड्डूखेडा का करीबी थी। विक्की की हत्या बंबीहा गैंग ने करवाई थी। लॉरेंस के राइव गैंग बंबीहा ग्रुप की तरफ से मनकीरत औलख को भी धमकी दी गई थी। इसके बाद मनकीरत कुछ समय के लिए अपने परिवार के पास विदेश में चला गया था। हालांकि बाद में उन्होंने साफ किया था कि उनकी पत्नी की डिलीवरी होनी थी इसलिए वे विदेश गए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 19:46 IST
मनकीरत औलख को धमकी देने वाला गिरफ्तार: दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा, भाग रहा था इटली, चंडीगढ़ का रहने वाला #Crime #Mohali #Chandigarh-punjab #Chandigarh #MankirtAulakh #Punjab #SubahSamachar