Waqf Bill: घरों-दफ्तरों में 30 अप्रैल को आधा घंटा बिजली बंद कर वक्फ कानून का करेंगे विरोध
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने देशवासियों से वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ 30 अप्रैल को रात 9 बजे घरों, कारखानों और कार्यालयों की आधा घंटा बिजली बंद कर मौन प्रदर्शन करने की अपील की है। बोर्ड ने वक्फ बचाओ अभियान का एलान करते हुए इसकी रूपरेखा जारी की है। बोर्ड के प्रवक्ता डॉ. सैयद कासिम रसूल इलियास ने बताया कि अभियान की शुरुआत 22 अप्रैल को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से होगी और समापन 7 जुलाई को दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा। इससे पहले 11 से 18 अप्रैल तक अवकाफ संरक्षण सप्ताह मनाया जाएगा। ये भी पढ़ें - मौसम की मार से यूपी में गई 22 की जान, सीएम योगी ने आपदा से हुई जनहानि पर जताया शोक; मुआवजे का एलान ये भी पढ़ें - नोएडा के बाद लखनऊ-कानपुर तकनीक के उभरते केंद्र, आईटी-आईटीईएस सेक्टर में यूपी ने की बड़ी तरक्की सप्ताह के दौरान नमाज से पहले भाषण, मानव शृंखला बनाई जाएगी और अन्य धर्म के लोगों के साथ बैठक कर वक्फ की सुरक्षा के लिए योजना बनाई जाएगी। बड़े जिला मुख्यालयों पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जाएगा। लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, प्रयागराज और जयपुर समेत देश के 50 प्रमुख शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा विरोध सरकार से है, इसलिए सड़कों पर कोई रैली या जुलूस नहीं निकाला जाएगा। अभियान के तहत राज्यों की राजधानी या किसी बड़े शहर में धरना-प्रदर्शन और गिरफ्तारी दी जाएगी। उन्होंने कानून को असांविधानिक बताते हुए आरोप लगाया कि सरकार संपत्तियों को हड़पना चाहती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 11, 2025, 09:59 IST
Waqf Bill: घरों-दफ्तरों में 30 अप्रैल को आधा घंटा बिजली बंद कर वक्फ कानून का करेंगे विरोध #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #WaqfBoard #WaqfAmendmentBill2025 #AllIndiaMuslimPersonalLawBoard #SubahSamachar