सोशल मीडिया पर क्या आपने लिए हैं पर्सनैलिटी राइट्स? ऐश्वर्या से लेकर अमिताभ बच्चन तक ले चुके हैं ये अधिकार

Personality Rights Explained: आज के समय में लगभग हर एक चीज बदल चुकी है। कई काम करने के तौर तरीके तक बदल चुके हैं और अधिकतर चीजें अब डिजिटली होती जा रही है। आजकल लोग एक-दूसरे से मिलने की जगह सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे वॉयस और वीडियो कॉल पर बात करते हैं। सोसल मीडिया पर पोस्ट होती हैं और वहीं पर कमेंट आदि। वहीं, अगर ये कहा जाए कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सोशल मीडिया और डीप फेक टेक्नोलॉजी ने वास्तविकता और नकल के बीच की रेखा को धुंधला कर दिया है तो शायद इसमें कुछ गलत नहीं होगा ऐसे में अब पर्सनालिटी राइट्स शब्द काफी चर्चा में है, क्योंकि इस डिजटली युग में भारतीय सेलेब्स और डिजिटली कंटेंट क्रिएटर राज शमानी पर्सनालिटी राइट्स का सहार ले रहे हैं ताकि, उनके नाम, चेहरे, आवाज आदि का इस्तेमाल न हो सके। ऐसे में क्या आपने पर्सनालिटी राइट्स लिया है या आप इसके बारे में जानते हैं चलिए जानते हैं इस बारे में

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 22, 2025, 14:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सोशल मीडिया पर क्या आपने लिए हैं पर्सनैलिटी राइट्स? ऐश्वर्या से लेकर अमिताभ बच्चन तक ले चुके हैं ये अधिकार #Utility #National #PersonalityRights #PersonalityRightsInIndia #SubahSamachar