Peru Factory Fire: लीमा की पटाखा फैक्टरी में लगी भीषण आग, 80 घर चपेट में आए; दमकल की 20 गाड़ियां पहुंचीं

पेरू की राजधानी लीमा के दक्षिणी इलाके में शनिवार देर रात भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। पैम्प्लोना अल्टा इलाके में लगी इस आग ने कुछ ही मिनटों में 80 से ज्यादा घरों को राख में बदल दिया और दर्जनों परिवार बेघर हो गए। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 15 से 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और रात भर आग बुझाने में जुटी रहीं। ❤️🔥Fire devastates over ten homes in Pamplona Alta, San Juan de Miraflores, Lima, Peru. Eight fire brigade units are working to contain the blaze. Unclear if there are any casualties.pic.twitter.com/KVVmuCHLdJ — Volcaholic 🌋 (@volcaholic1) October 11, 2025 यह भी पढ़ें - US: शटडाउन के बीच अमेरिकी सैनिकों को वेतन देने के लिए पेंटागन का इस्तेमाल, सभी फंड उपलब्ध; ट्रंप का निर्देश कैसे लगी आग जानकारी के मुताबिक, 11 अक्तूबर की रात आग एवेनिडा एल सेंटेनारियो के पास स्थित 'विर्हेन डेल बुएन पासो' इलाके में लगी। यह जगह पहाड़ी ढलान पर बनी झुग्गी-झोपड़ी जैसी बस्ती है, जहां ज्यादातर घर लकड़ी और टीन की छतों से बने हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग पहले कुछ प्री-फैब्रिकेटेड घरों में लगी और फिर तेजी से नीचे की ओर फैल गई। आग के फैलने की वजह जानकारी के मुताबिक, घर एक-दूसरे के बहुत करीब थे और घरों के निर्माण में ज्वलनशील सामग्री का इस्तेमाल हुआ था। इसी वजह से आग ने कुछ ही मिनटों में ज्यादा घरों को अपनी चपेट में ले लिया। दमकलकर्मियों ने स्थिति को 'कोड 3 इमरजेंसी' घोषित किया, जिसका मतलब है कि, आग बहुत गंभीर स्तर की है और इसके फैलने का खतरा अधिक है। धमाकों से राहत-बचाव कार्य में मुश्किल आग लगने के दौरान आसपास से धमाकों की आवाजें भी सुनी गईं। अधिकारियों का मानना है कि पास में पटाखों का गोदाम या स्टोरेज एरिया हो सकता है, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। धमाकों और मलबे के गिरने के कारण राहत और बचाव कार्य और भी कठिन हो गया। धुएं के घने गुबार और लपटों के कारण लोगों को अपने घर छोड़कर भागना पड़ा। अतिरिक्त पानी की गाड़ियां मंगवाई गईं ताकि आग को काबू में किया जा सके। यह भी पढ़ें - Pakistan: भारत के करीब आया अफगानिस्तान तो PAK को लगी मिर्ची; अफगान राजदूत को किया तलब, कश्मीर मुद्दे पर ये कहा हताहतों की जानकारी नहीं अब तक किसी के घायल या मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। दमकलकर्मी और राहत एजेंसियां अभी भी इलाके की निगरानी कर रही हैं ताकि आग दोबारा न भड़के। स्थानीय प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है और आग लगने के कारणों की जांच चल रही है। राहत टीम प्रभावित परिवारों की मदद के लिए अस्थायी ठिकाने और जरूरी सामग्री की व्यवस्था कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 07:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Peru Factory Fire: लीमा की पटाखा फैक्टरी में लगी भीषण आग, 80 घर चपेट में आए; दमकल की 20 गाड़ियां पहुंचीं #World #International #Peru #Lima #PeruFactoryBlast #FactoryBlast #PamplonaAlta #FireBrigade #CasualtiesInLimaFactoryBlast #SouthernLima #SubahSamachar