PET Exam 2025: ट्रेन में चढ़ने के लिए मारामारी, कैंट रेलवे स्टेशन पर उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से कराई गई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के दूसरे दिन 36745 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 66 केंद्रों की परीक्षा छूटते ही अभ्यर्थियों की भीड़ रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ी। बनारस, वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन और वाराणसी जंक्शन (कैंट स्टेशन) तीनों स्टेशनों पर अभ्यर्थी पहुंचे थे लेकिन सबसे अधिक भीड़ कैंट रेलवे स्टेशन पर दिखी। यहां बाहर से लेकर अंदर प्लेटफॉर्म तक भीड़ उमड़ी रही। ट्रेनों में चढ़ने के लिए अभ्यर्थियों को मारामारी करनी पड़ी। दो दिन तक चलने वाली इस परीक्षा को देने भले ही 72 हजार से अधिक अभ्यर्थी पहुंचे लेकिन बहुत सी महिला अभ्यर्थियों के साथ उनके परिवार के दो से तीन सदस्य भी आए थे। कैंट रेलवे स्टेशन पर सामान्य दिनों में करीब एक लाख से अधिक यात्री आते-जाते हैं। इस बीच परीक्षा की वजह से भी दो दिन में करीब एक लाख लोग गोरखपुर, प्रयागराज, लखनऊ, बिहार, जौनपुर, आजमगढ़, चंदौली, मऊ, गाजीपुर आदि जगहों से यहां आए। अभ्यर्थियों की भीड़ का आलम यह रहा कि प्लेटफॉर्म नंबर दो, पांच, छह से जाने वाली ट्रेनें खचाखच भरी रहीं। इसे भी पढ़ें;UP: काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे मालेगांव केस में बरी किए गए लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत प्रसाद, दर्शन कर कही ये बात स्टेशन पर बने हेल्पडेस्क पर भी अभ्यर्थी ट्रेनों के आने जाने की जानकारी पूछते रहे। पहले दिन कई अभ्यर्थी ट्रेन की इमरजेंसी खिड़की से ही अंदर घुस गए थे, इस वजह से दूसरे दिन कैंट स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप यादव अपनी टीम के साथ प्लेटफॉर्म से लेकर बाहर सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री हाल तक अनाउंस कर अभ्यर्थियों को शांतिपूर्वक ट्रेनों से घरों को जाने की अपील करते रहे। इसी तरह की स्थिति बनारस रेलवे स्टेशन, वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पर रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 15:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PET Exam 2025: ट्रेन में चढ़ने के लिए मारामारी, कैंट रेलवे स्टेशन पर उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़ #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #PetExam2025 #VaranasiNews #VaranasiRailwayNews #SubahSamachar