Jodhpur News: वाहनों को छोड़ पेट्रोल पर ध्यान दे रहे चोर, बाइक से तेल निकालते हुए वीडियो वायरल

वह बाइक लेकर आता है और अपना चेहरा छुपाने के लिए हेलमेट भी पहनता है। वह घर के अंदर रखी बाइक के पास पहुंचता है, लेकिन बाइक नहीं चुराता, उसमें से पेट्रोल चुरा ले जाता है। आप भी सोच रहे होंगे कि हम आपको यह क्या कह रहे हैं। लेकिन जोधपुर में इन दिनों पेट्रोल चोर काफी सक्रिय हैं और वो कुछ इस तरीके से पेट्रोल चुराकर रफूचक्कर हो जाते हैं। बता दें कि शहर के हाउसिंग बोर्ड इलाके में इन दिनों बाइकों से पेट्रोल चुराने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। लोग काफी परेशान हैं। हाउसिंग बोर्ड ही नहीं शहर के अलग-अलग इलाकों से लोगों की बाइकों से पेट्रोल चुराने वाले लोग काफी सक्रिय हैं। यह भी पढ़ें:ईद पर टोंक के मालपुरा में मचा बवाल, जुलूस के दौरान पुलिस से भिड़े लोग, इलाके में फोर्स तैनात हाउसिंग बोर्ड इलाके से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। जहां एक सजग नागरिक ने पेट्रोल चुराने वाले का छत से वीडियो बना लिया। चोर किस तरीके से हेलमेट पहने बाइक के पास बैठकर पेट्रोल चुरा रहा है और जैसे ही वीडियो बनाने वाला लोगों को आवाज देता है तो बाइक चोर बाइक लेकर मौके से भाग भी जाता है। लेकिन इन दिनों शहरवासी इन पेट्रोल चोरों से काफी परेशान हैं। हालांकि, सौ या दो सौ का पेट्रोल चुराने पर बाइक चालक थाने नहीं पहुंचता और वह महज अगली बार थोड़ी सावधानी जरूर बरतता है। लेकिन ये पेट्रोल चोर रोजाना ऐसी बाइकों से पेट्रोल चुराकर लोगों को चूना लगा रहे हैं। यह भी पढ़ें:अंतरराज्यीय गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, लूट और चोरी की 12 वारदातें कबूली हालांकि, जोधपुर पुलिस दावा करती है की रात के वक्त उनकी गश्त मजबूत है। जगह-जगह नाकेबंदी की जाती है। लेकिन ये चिंदी चोर लोगों को काफी परेशान कर रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि जोधपुर पुलिस इन पेट्रोल चोरों पर कब और कैसे लगाम लगाती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 31, 2025, 14:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jodhpur News: वाहनों को छोड़ पेट्रोल पर ध्यान दे रहे चोर, बाइक से तेल निकालते हुए वीडियो वायरल #CityStates #Jodhpur #Rajasthan #JodhpurNews #BikePetrolThief #PetrolTheft #Thief #CrimeNews #JodhpurPolice #SubahSamachar