PGI चंडीगढ़ में हंगामा: सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट, पुलिस पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप
पीजीआई चंडीगढ़ में जमकर हंगामा हो रहा है। पीजीआई की सुरक्षा कर्मी यूनियन के सदस्य धरना देते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। पीजीआई के सुरक्षा कर्मी के साथ पुलिस विभाग के कर्मचारी ने मारपीट की है। वहीं, आरोप है कि पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। घटना बुधवार रात की है। सुरक्षा कर्मचारी के साथ मारपीट की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। बुधवार रात 9.20 बजे ड्यूटी पर तैनात पीजीआई के सुरक्षा कर्मी विनोद कुमार के साथ आरोपी पुलिस मुलाजिम ने मारपीट की है। यूनियन की तरफ से पीजीआई पुलिस चौकी को लिखित में शिकायत दी गई है। बावजूद पुलिस की तरफ से मामले में अभी तक केस दर्ज नहीं किया गया है। इस बात से नाराज पीजीआई सिक्योरिटी गार्ड यूनियन के सदस्यों धरना देते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2024, 18:32 IST
PGI चंडीगढ़ में हंगामा: सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट, पुलिस पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप #CityStates #Chandigarh #ProtestInPgi #PgiChandigarh #ChandigarhPolice #SubahSamachar