Lucknow News: तेजी से बढ़ रही है पेन विशेषज्ञों की भूमिका
संजय गांधी पीजीआई के एनेस्थेसियोलॉजी विभाग के डॉ. संदीप खूबा के मुताबिक कैंसर और अन्य बीमारियों के इलाज के साथ ही पेन विशेषज्ञों की भूमिका भी तेजी से बढ़ रही है। डॉ. खूबा शुक्रवार को विभाग में आयोजित प्रेसवार्ता में बोल रहे थे।डॉ. संदीप खूबा ने बताया कि पेन विशेषज्ञों की भूमिका और नई तकनीक पर इंडियन सोसाइटी ऑफ पेन क्लिनिशियंस के 11वें राष्ट्रीय और तीसरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश भर के विशेषज्ञ शामिल होंगे। यह सम्मेलन 15 और 16 नवंबर को संस्थान परिसर में आयोजित होगा। एनेस्थीसिया विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संजय धिराज आयोजन अध्यक्ष हैं। समिति के वरिष्ठ विशेषज्ञ - प्रो. अनिल अग्रवाल, प्रो. वीरेंद्र रस्तोगी और प्रो. वीरेंद्र मोहन सलाहकार हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 17:30 IST
Lucknow News: तेजी से बढ़ रही है पेन विशेषज्ञों की भूमिका #Sgpgi #Anesthesia #Confrence #SubahSamachar
