Chandigarh News: पीजीआई के प्रो पिनाकी दत्ता को मिला एफआरसीपी सम्मान
चंडीगढ़। पीजीआई के प्रो. पिनाकी दत्ता को लंदन में आयोजित समारोह में फेलो ऑफ द रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियंस (एफआरसीपी) की उपाधि से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित खिताब उन्हें एंडोक्रिनोलॉजी और चिकित्सा विज्ञान में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रो. दत्ता को सम्मानित किया गया। उन्हें ईसिकॉन 2025 (एंडोक्रिन सोसाइटी ऑफ इंडिया की वार्षिक कांफ्रेंस) में पी.एन. शाह ऑरेशन अवॉर्ड से नवाजा गया। प्रो. दत्ता ने पिट्यूटरी ट्यूमर प्रबंधन में मल्टी-ओमिक्स अप्रोच पर अपना अग्रणी शोध प्रस्तुत किया, जिसमें जेनिटिक और प्रोटिओमिक तकनीकों का उपयोग कर प्रिसिजन मेडिसिन और बेहतर रोगी परिणामों की दिशा में नए आयाम दिखाए। इसी सम्मेलन में उनके शिष्य डॉ. आशुतोष राय को एआर सेठ अवॉर्ड प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार युवा वैज्ञानिकों के बेहतरीन शोध को मान्यता देता है। डॉ. राय को यह सम्मान पिट्यूटरी ट्यूमर के पुनरावृत्ति की भविष्यवाणी करने वाले बायोमार्कर्स की पहचान पर किए गए शोध के लिए मिला।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 01:29 IST
Chandigarh News: पीजीआई के प्रो पिनाकी दत्ता को मिला एफआरसीपी सम्मान #PGI'sProfPinakiDuttaReceivesFRCPAward #SubahSamachar