अपने साथी के लिए दुआ मांग रहा फगवाड़ा: यहीं गुजरा था धर्मेंद्र का बचपन, हर मंदिर-गुरुद्वारे में प्रार्थना
फगवाड़ा वह शहर है जहां बाॅलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र ने अपना बचपन गुजारा। धर्मेंद्र कभी फगवाड़ा में बिताए अपने बचपन को नहीं भूले। अपनी पंजाब यात्राओं के दौरान वह फगवाड़ा में अवश्य रुकते थे और बचपन के दोस्तों से मिलने के लिए समय निकालते थे। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को जब से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, फगवाड़ा में चिंता की लहर दौड़ गई। शहर भर के मंदिरों और गुरुद्वारों में, उनके बचपन के दोस्तों और प्रशंसकों ने उस व्यक्ति के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की, जिसे वे हमेशा अपना कहते रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 08:52 IST
अपने साथी के लिए दुआ मांग रहा फगवाड़ा: यहीं गुजरा था धर्मेंद्र का बचपन, हर मंदिर-गुरुद्वारे में प्रार्थना #CityStates #Chandigarh-punjab #Phagwara #Dharmendra #SubahSamachar
