Noida News: फार्मासिस्ट भर्ती प्रक्रिया शुरू
नई दिल्ली। दिल्ली राज्य स्वास्थ्य मिशन ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) के तहत फार्मासिस्ट पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य कार्यक्रम अधिकारी की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, इसके लिए सभी जिलों में 12 से 21 नवंबर 2025 तक (शनिवार, रविवार और अवकाश को छोड़कर) वॉक-इन इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। इस भर्ती के तहत कुल 220 पद भरे जाएंगे, जो राजधानी की 11 एकीकृत जिला स्वास्थ्य समितियों में विभाजित हैं। बताया गया कि जिन अभ्यर्थियों ने 20 सितंबर तक आनलाइन पंजीकरण कराया था, केवल वे ही साक्षात्कार में भाग ले सकेंगे। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 20:05 IST
Noida News: फार्मासिस्ट भर्ती प्रक्रिया शुरू #PharmacistRecruitmentProcessStarted #SubahSamachar
