Dehradun News: स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मासिस्ट की भूमिका अहम
सेलाकुई। राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का अंतिम दिवस जेबीआईटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मासिस्ट की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। फार्मासिस्ट एज द एडवोकेट्स ऑफ वैक्सीनेशन विषय पर आधारित 64वें राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के अंतिम दिवस पर टीकाकरण के महत्व, फार्मासिस्ट की भूमिका और स्वास्थ्य सेवा में उनके योगदान के बारे में चर्चा की गई। इसके अलावा साहित्यिक, सांस्कृतिक और सह-पाठ्यक्रमीय गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। इस दौरान वॉलीबाल, रस्साकशी, खो-खो जैसे रोमांचक खेलों में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। समापन अवसर पर राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के दौरान आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 18:48 IST
Dehradun News: स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मासिस्ट की भूमिका अहम #PharmacistsPlayAnImportantRoleInHealthcare. #SubahSamachar
