पीएचडी प्रवेश: यूबीएस में नहीं पहुंचा कोई परीक्षार्थी
चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी में रविवार को पीएचडी प्रवेश परीक्षा-2025 शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा दो चरणों ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव, में आयोजित हुई, जिसमें कई विषयों के अभ्यर्थी शामिल हुए। होटल मैनेजमेंट विषय में 100% उपस्थिति दर्ज की गई, जबकि ह्यूमन जीनोमिक्स में सबसे कम 33% परीक्षार्थी ही पहुंचे। वहीं सूचना प्रणाली (यूबीएस) विषय में कोई भी छात्र परीक्षा देने नहीं पहुंचा। इस वजह से इस विषय में उपस्थित प्रतिशत शून्य रहा। परीक्षा तीन चरणों में हुई। जिसमें पेपर-1 (ऑब्जेक्टिव): सुबह 10 से 11 बजे तक, पेपर-2 (सब्जेक्टिव): 11:30 से 1:30 बजे (सभी फैकल्टी) और पेपर-2 (यूआईएएमएस): दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक हुई। इस परीक्षा के लिए पीयू और सेक्टर-45 स्थित देव समाज कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 02:41 IST
पीएचडी प्रवेश: यूबीएस में नहीं पहुंचा कोई परीक्षार्थी #PhDAdmission:NoCandidateReachedUBS #SubahSamachar