Philippines: भारतीय पर्यटकों को लुभा रहा फिलीपींस, वीजा फ्री एंट्री और सीधी उड़ान सेवा से मिलेगा फायदा

फिलीपींस भारतीय पर्यटकों को लुभाने में जुटा है। इसके तहत फिलीपींस द्वारा भारतीय पर्यटकों को वीजा फ्री एंट्री की सुविधा दी जाती है और अब एक अक्तूबर से दोनों देशों के बीच सीधी उड़ान सेवा भी शुरू हो गई है। एअर इंडिया ने दिल्ली से मनीला तक सीधी उड़ान सेवा शुरू की है। इससे फिलीपींस की सरकार को उम्मीद है कि भारतीय पर्यटकों की फिलीपींस में आमद बढ़ेगी। फिलीपींस ने इस साल जून में ही भारतीयों को बिना वीजा के 14 दिनों तक फिलीपींस में रहने की सुविधा देने का एलान किया था। सीधी उड़ान शुरू होने से पर्यटक बढ़ने की उम्मीद भारत में फिलीपींस के राजदूत जोसेल एफ इग्नासियो ने कहा, 'भारतीय पर्यटकों के लिए हमारी वीजा-मुक्त व्यवस्था और 10 साल बाद भारत और फिलीपींस के बीच सीधी उड़ानों की बहाली के साथ, हम आपका स्वागत करने के लिए तैयार हैं।' उन्होंने कहा कि, 'सीधी उड़ान का मतलब है कि आपका एक दिन भी बर्बाद नहीं होगा। यह अधिक भारतीयों को फिलीपींस की यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।' फिलीपींस में भारतीय राजदूत हर्ष कुमार ने मनीला में सीधी उड़ान का स्वागत किया, उन्होंने कहा कि भारत और फिलीपींस के बीच सीधी उड़ानें शुरू करने के लिए अन्य एयरलाइनों के साथ बातचीत चल रही है। ये भी पढ़ें-DGCA ने बोइंग से मांगी जानकारी:विमान संख्या AI-117 पर एअर इंडिया को सलाह भी दी; बिना कमांड सक्रिय हुआ था RAT इस साल 66 हजार भारतीय जा चुके हैं फिलींपींस फिलीपींस पर्यटन बोर्ड के अनुसार, '2024 में करीब 79,000 भारतीय पर्यटक फिलीपींस गए। 2025 के पहले नौ महीनों में उनकी संख्या लगभग 66,000 हो चुकी है।' फिलीपींस के पर्यटन मंत्री ने भारतीय पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई। करीब 7600 द्वीपों वाला फिलीपींस अपनी जैव विविधता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है। फिलीपींस के राजदूत ने उम्मीद जताई कि भारतीय फिल्म निर्माता भी अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए उनके देश का रुख करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 13:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Philippines: भारतीय पर्यटकों को लुभा रहा फिलीपींस, वीजा फ्री एंट्री और सीधी उड़ान सेवा से मिलेगा फायदा #IndiaNews #National #Philippines #IndianTourist #IndiaPhilippinesFlights #SubahSamachar