मनबढ़ई: 'समझावत बानीं प्रेम से समझ जाइए नहीं तो' भोजपुरी गाना और हाथ में असलहा, रील वायरल- अब जांच शुरू

समझावत बानीं प्रेम से समझ जाइए नहीं तो इस तरह के भोजपुरी गाने पर एक रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। रील में अवैध तमंचा लेकर दिख रहा युवक पीपीगंज क्षेत्र का बताया जा रहा है। 21 सेकेंड के वीडियो में युवक के एक हाथ में बंदूक और दूसरे हाथ में तमंचा लहरा रहा है। मामले की जांच शुरू हो गई है। वायरल वीडियो की पुष्टि अमर उजाला नहीं करता है। क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज गौरव त्रिपाठी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच करने पर पता चला है कि तिवारीपुर थाना क्षेत्र के परमानंद यादव के यहां वीडियो बनाया गया है। इसमें एक बंदूक और एक पिस्टल है। दोनों असलहों का लाइसेंस को मांगा गया है। इसमें एक एयर गन भी है। असलहों का लाइसेंस नहीं दिखा पाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, वीडियो में दिख रहा युवक चिलुआताल थाना क्षेत्र के कुशहरा गांव का बताया जा रहा है। चर्चा यह भी है कि युवक पर कई केस दर्ज हैं। भोजपुरी गाने पर बनाई गई रील में युवक जींस पैंट के पाकेट में तमंचा रखकर बैठते हुए दिख रहा है। सामने मेज पर एक और बंदूक रखी गई, फिर उसे पकड़कर दिखा रहा है। फेसबुक पर यह वीडियो बुधवार काे वायरल हुआ। इसके बाद पूरे दिन कौड़िया क्षेत्र में चर्चा चलती रही। वीडियो को किसी ने एक्स पोर्टल पर भी अपलोड कर दिया है। इसके बाद गोरखपुर पुलिस के मीडिया सेल ने चिलुआताल थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने के लिए कहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 06, 2025, 12:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मनबढ़ई: 'समझावत बानीं प्रेम से समझ जाइए नहीं तो' भोजपुरी गाना और हाथ में असलहा, रील वायरल- अब जांच शुरू #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurNews #GorakhpurPolice #GorakhpurHindiNews #GorakhpurCrimeNews #ViralVideos #WeaponInHand #SingingBhojpuraSong #SubahSamachar