Chandigarh-Haryana News: आज महाविद्यालयों में होगी फिजिकल काउंसलिंग, कल से खुलेगा पोर्टल

स्नातक विषयों में प्रवेश के लिए 10 जुलाई को प्रवेश से वंचित छात्रों के लिए खोला जाएगा पोर्टल11 से 17 जुलाई तक शेष बची सीट के लिए होगी फिजिकल काउंसलिंग, 24 जुलाई तक चलेगी प्रक्रियाचंडीगढ़। हरियाणा के महाविद्यालयों में स्नातक विषयों में प्रवेश पाने के लिए बुधवार को तीसरे चरण की फिजिकल काउंसलिंग होगी। ऐसे में प्रवेश से वंचित रह गए अभ्यर्थियों को फिजिकल काउंसलिंग के लिए दोबारा से माैका मिलेगा। इसी तरह से 10 जुलाई को पंजीकरण और फाॅर्म में त्रुटि को दूर करने के लिए दोबारा से पोर्टल खोला जाएगा। तीसरे चरण की प्रक्रिया 24 जुलाई तक पूरी होगी।हरियाणा उच्चतर शिक्षा निदेशालय के पत्र के अनुसार, अभ्यर्थी सभी दस्तावेजों के साथ संबंधित काॅलेज और महाविद्यालय में शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा 11 से 17 जुलाई तक प्रवेश से वंचित अभ्यर्थियों को फिजिकल काउंसलिंग का माैका मिलेगा। ऐसे आवेदकों को 100 रुपये विलंब शुल्क भी जमा कराना होगा। वहीं, 18 से 24 जुलाई तक प्रवेश से वंचित आवेदक फिजिकल काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे। सात दिनों के लिए होने वाली इस काउंसलिंग की खास बात यह रहेगी कि किसी ने स्नातक में प्रवेश पाने के लिए आवेदन किया हो या आवेदन न किया हो लेकिन काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे। इस फिजिकल काउंसिलिंग में प्रतिदिन 100 रुपये विलंब शुल्क और 100 रुपये प्रतिदिन शुल्क भी जमा कराना होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 08, 2025, 19:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh-Haryana News: आज महाविद्यालयों में होगी फिजिकल काउंसलिंग, कल से खुलेगा पोर्टल #Portal #Colleges #PhysicalCounseling #SubahSamachar