बीपीईएस में प्रवेश के लिए आज से शुरु होंगे फिजिकल फिटनेस टेस्ट
- बीपीईएस के बाद बीएससी फिजिकल एजुकेशन व खेल कोर्ट के होगे प्रवेशसंवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) ने सत्र 2025-26 में बीपीईएस यानी बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन फिटनेस टेस्ट कार्यक्रम जारी कर दिया है। परिसर के विभाग और उससे संबंधित कॉलेजों बीपीईएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय के खेल मैदान पर फिटनेस टेस्ट दो सितंबर को शुरू होंगे और आठ सितंबर तक चलेंगे। इसमें अभ्यर्थी तीन माह के शारीरिक दक्षता परीक्षण से गुजरेंगे। इनमें 50 मीटर दौड़, स्टैंडिंग ब्रांड जंप और एक हजार मीटर दौड़ शामिल है। फिजिकल फिटनेस टेस्ट के तीनों इवेंट में अभ्यर्थियों को शामिल होना अनिवार्य है। हालांकि किन्हीं दो में सफल होने वाले अभ्यर्थी मेरिट में शामिल किए जाएंगे।50 मीटर दौड़ को पुरुष वर्ग में आठ सेकंड और महिला वर्ग में नौ सेकंड में पूरा करना होगा। वहीं, स्टैंडिंग ब्रांड जंप में पुरुष अभ्यर्थियों को न्यूनतम 165 मीटर और महिलाओं को 1.15 मीटर कूदना होगा। 1000 मीटर दौड़ के लिए पुरुष वर्ग में पांच मिनट और महिला वर्ग में छह मिनट मिलेंगे। शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए अभ्यर्थियों को अपनी स्पोर्ट्स किट साथ लानी होगी। हर दिन दक्षता परीक्षण सुबह आठ बजे शुरु होगा। इसलिए अभ्यर्थी तिथि और समय का विशेष ध्यान रखें। गर्भवती महिलाएं और दिव्यांग शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए पात्र नहीं होंगे। सभी प्रतिभागी डॉक्टर का फिटनेस प्रमाण पत्र साथ लेकर आएंगे। साथ ही ऑनलाइन पंजीकरण की प्रति भी अनिवार्य रूप से साथ लाएं। 10 से शुरु हो सकते हैं खेल कोटे के टेस्टविवि परिसर के शारीरिक शिक्षा विभाग और उससे संबंधित कॉलेजों में संचालित बीएससी फिजिकल एजूकेशन में प्रवेश के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट 10 सितंबर से शुरु हो सकते हैं। एनईपी के तहत संचालित स्नातक पाठ्यक्रमों में बीए, बीकॉम व बीएससी में पांच प्रतिशत खेल कोटे के प्रवेश के लिए भी फिटनेस टेस्ट 10 से 12 सितंबर के बीच करने की तैयारी है। इसके बाद बीपीएड और एमपीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण 16 सितंबर के बाद कराने की तैयारी है। यह रहेगा शेड्यूलदो सितंबर : ए से बी अक्षर के नाम वालेतीन सितंबर : सी से जे अक्षर के नाम वालेचार सितंबर : के से एन अक्षर के नाम वालेपांच सितंबर : ओ से आर अक्षर के नाम वालेछह सितंबर : एस से यू अक्षर के नाम वालेसात सितंबर : वी से जेड अक्षर के नाम वाले आठ सितंबर : सभी छूटे हुए अभ्यर्थी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 18:27 IST
बीपीईएस में प्रवेश के लिए आज से शुरु होंगे फिजिकल फिटनेस टेस्ट #PhysicalFitnessTestForAdmissionInBPESWillStartFromToday #SubahSamachar