Sitapur News: पिकअप पलटी, भाग कर बचाई जान

बेहटा। गन्ना क्रय केंद्र, रिहार से एक तेज रफ्तार पिकअप गन्ना भरकर हरगांव फैक्टरी जा रही थी। सुल्तानापुर चौराहे से 20 मीटर दूर पिकअप एक गाड़ी को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर पलट गई।इससे बेहटा से सीतापुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। सभी ने भाग कर अपनी जान बचाई। गन्ना विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पिकअप को मौके से हटवाकर यातायात बहाल कराया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 20:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sitapur News: पिकअप पलटी, भाग कर बचाई जान #PickupOverturned #RanToSaveLife #SubahSamachar