Accident: पिकअप अनियंत्रित होकर पलटा, वाहन चला रहे चाचा की मौत, भतीजा बुरी तरह घायल
नागपुर से खमारपानी होकर उमरेठ जा रहा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में वाहन चला रहे व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज जारी है। चौकी प्रभारी पूनम उइके के मुताबिक नागपुर से खमारपानी होकर उमरेठ जा रहा पिकअप वाहन शंकर वन के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन सड़क किनारे खंती में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक उमरेठ निवासी 45 वर्षीय संजय पिता हरिचंद्र साहू और उसका भतीजा 19 वर्षीय सत्यम पिता अनिल साहू को गंभीर चोट आई थी। दोनों घायलों को बिछुआ अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने संजय साहू को मृत घोषित कर दिया। वहीं सत्यम को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। परिवार में पसरा मातम बताया जा रहा है कि नागपुर से सकुशल लौटने के बाद वह है अपने किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए खमारपानी से वापस लौट रहे थे, तभी मोड़ पर अचानक वाहन अनियंत्रित हुआ और पलट गया, जिससे दोनों ही वाहन के नीचे पूरी तरह से दब गए। हादसे में संजय साहू को गंभीर चोट आई थी, जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि उसका भतीजा बुरी तरह से जख्मी हो गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2023, 10:42 IST
Accident: पिकअप अनियंत्रित होकर पलटा, वाहन चला रहे चाचा की मौत, भतीजा बुरी तरह घायल #CityStates #MadhyaPradesh #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar