Pauri News: कोतवाली के पास कूड़े का ढेर, राहगीर परेशान

श्रीनगर। कोतवाली के समीप जीजीआईसी मार्ग पर शुक्रवार को कूड़े का ढेर सड़क पर जमा हो गया, जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाजार में खरीदारी के लिए आए लोग भी परेशान रहे। कूड़े को जानवरों ने सड़क पर फैला दिया, जिससे रास्ता और अधिक गंदा हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम इस पर ध्यान दे व गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई करे। ---सड़क पर बने गड्ढों सेेे परेेेशानी श्रीनगर। श्रीनगर पौड़ी राजमार्ग पर तहसील और एनएच लोनिवि के मध्य सड़क पर बने गड्ढों सेेे वाहन चालकों एवंं राहगीरों कोेे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढों सेेे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। लोेेेेगोें का कहना है कि विभाग अपनेे कार्यालय के सामने सडक पर बने गड्ढों को ठीक करने के लिए उदासीन बना हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 17:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pauri News: कोतवाली के पास कूड़े का ढेर, राहगीर परेशान #PileOfGarbageNearKotwali #PassersbyTroubled #SubahSamachar