Hamirpur (Himachal) News: हाइवे किनारे लगे कूड़े के ढेर, बदबू से लोग परेशान
लदरौर (हमीरपुर)। लोक निर्माण विभाग हमीरपुर के अधीन भोटा-झरारड़ी हाइवे पर भोटा के नारायण नगर के समीप गंदगी के कारण लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। सड़क किनारे घरों का कूड़ा-कर्कट और खाद्य पदार्थ फेंकने की आदत अब आम जन के लिए मुसीबत बन गई है। यहां से गुजरने वालों को बदबू के कारण नाक बंद करके चलना पड़ रहा है, वहीं खाने की तलाश में बंदरों का जमावड़ा अलग से खतरा पैदा कर रहा है। स्थानीय निवासियों कपिल, अरविंद, सुमन और विनय आदि ने बताया कि इस स्थान पर गंदगी रोज़ाना जमा होती है। लोग लापरवाही से घर का सारा कचरा यहीं फेंक देते हैं। कूड़े में फेंके गए खाने के कारण यहां बंदर रोज़ मंडराते हैं और कई बार राहगीरों पर झपटने की घटनाएं भी हो चुकी हैं। पैदल चलने वाले लोग यहां से डरते-डरते गुजरते हैं।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस स्थान पर कूड़ा फेंकने पर सख्त कार्रवाई की जाए और नियमित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 04, 2025, 17:29 IST
Hamirpur (Himachal) News: हाइवे किनारे लगे कूड़े के ढेर, बदबू से लोग परेशान #HamirpurNews #TodayHamirpurNews #SubahSamachar