UP: हाथ-पैर और सिर किए धड़ से अलग, पहले किया ये काम फिर शव के किए छह टुकड़े', सागर हत्याकांड की सनसनीखेज कहानी
Murder In Pilibhit Crime News:पीलीभीत के बिथरा गांव के पूरनलाल उर्फ सागर की हत्या के बाद शव के बर्बरता से टुकड़े करने की घटना में चौथा नाम भी सामने आया है। पुलिस की टीमें चौथे आरोपी की तलाश में जुट गई हैं। वहीं, आरोपियों ने पूछताछ में हत्या की सनसनीखेज कहानी बताई। आरोपियों ने बताया कि गला दबाने से मौत के बाद पूरनलाल के शव को पुल के नीचे ले जाकर फेंक आए। गांव लौटने पर दोबारा योजना बनाकर पहुंचे और शरीर के छह टुकड़े कर बोरे में भरकर फेंका। न्यूरिया के बिथरा गांव में 10 मार्च की रात को घर से जाने के बाद अगवा हुए पूरनलाल उर्फ सागर (16) पुत्र रामबहादुर का पांचवें दिन शुक्रवार की दोपहर 12 बजे न्यूरिया क्षेत्र के मडरिया गांव के निकट रोहतनिया पुल के नीचे शव मिला था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 10:00 IST
UP: हाथ-पैर और सिर किए धड़ से अलग, पहले किया ये काम फिर शव के किए छह टुकड़े', सागर हत्याकांड की सनसनीखेज कहानी #CityStates #Bareilly #Pilibhit #UttarPradesh #PilibhitPolice #PilibhitMurder #MurderInPilibhit #SubahSamachar