पीलीभीत: न्यूरिया में बाघ ने राजमिस्त्री का किया शिकार, बेहद बुरे हाल में मिला शव

पीलीभीत जनपद के न्यूरिया क्षेत्र के गांव टांडा बिजैंसी में बाघ ने एक युवक को मार डाला। जंगल की सीमा के पास स्थित गन्ने के खेत से सोमवार सुबह एक युवक का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ। युवक की पहचान गांव निवासी गोकुल मल्लिक (32 ) पुत्र कृष्णा मल्लिक के रूप में हुई है। वह राजमिस्त्री का कार्य करता था। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में बाघ की दहशत फैल गई। गोकुल मल्लिक रविवार शाम क्षेत्र में ही राजमिस्त्री का काम करके शाम करीब साढ़े छह बजे घर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि तभी बाघ ने गांव निवासी भानू प्रताप सिंह के फार्म हाउस के निकट गोकुल पर हमला कर उसे खींच कर पास के ही गन्ने के खेत में ले गया। रात भर उसे खाया। सोमवार सुबह जब लोग खेतों पर पहुंचे तब उन्होंने गोकुल का क्षत विक्षत शव देखा। इससे गांव में खलबली मच गई। घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई। कुछ देर बाद टीम मौके पर पहुंची। खेत में गोकुल के शरीर के अंग अलग-अलग पड़े हुए पाए गए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आस-पास गन्ने के खेत में बाघ के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 13:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पीलीभीत: न्यूरिया में बाघ ने राजमिस्त्री का किया शिकार, बेहद बुरे हाल में मिला शव #CityStates #Pilibhit #TigerKillMan #PilibhitPolice #SubahSamachar