Air Force Jet Crash: गुजरात में दुर्घटनाग्रस्त हुए वायुसेना के विमान के घायल पायलट की मौत, एक का चल रहा इलाज

गुजरात में दुर्घटनाग्रस्त हुए वायुसेना के विमान के घायल पायलट की मौत हो गई है। हादसे में घायल एक अन्य पायलट का इलाज चल रहा है।भारतीय वायु सेना ने 'एक्स' पर लिखा, 'जामनगर एयरफील्ड से उड़ान भर रहा आईएएफ जगुआर दो-सीटर विमान रात्रि मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दरअसल, पायलटों ने विमान में तकनीकी खराबी देखी और उन्होंने विमान से बाहर निकलने की प्रक्रिया शुरू की। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि एयरफील्ड और स्थानीय लोगों को भी कोई नुकसान न पहुंचे। दुर्भाग्य से एक पायलट को गंभीर चोटें आईं और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। दूसरे पायलट का जामनगर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। वायु सेना को जानमाल के नुकसान पर गहरा अफसोस है। वह शोकाकुल परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।'

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 03, 2025, 07:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Air Force Jet Crash: गुजरात में दुर्घटनाग्रस्त हुए वायुसेना के विमान के घायल पायलट की मौत, एक का चल रहा इलाज #IndiaNews #National #AirForceJetCrash #Gujarat #AirForceJetCrashInGujarat #AnotherReceivingTreatment #SubahSamachar