Chamoli News: पिंडवाली की टीम ने 82 रनों से जीता मैच
आदिबदरी। तहसील के रामलीला मैदान में आयोजित स्व. नारायण सिंह नेगी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के लीग मैच में पिंडवाली की टीम ने गैरसैंण की टीम को 82 रन से हराया। बुधवार को आयोजित लीग मैच में पिंडवाली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पिंडवाली की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 119 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गैरसैंण की टीम 8 ओवरों में मात्र 37 रन ही बना पाई और पिंडवाली की टीम ने 82 रनों से आसानी से यह मैच जीता लिया। पिंडवाली की टीम से 50 रन और 1 विकेट लेने वाले मुकेश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका में ईश्वर नेगी, गोविंद नेगी, प्रियांशु नेगी, ललित खण्डूरी, नीरज नेगी आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 17:16 IST
Chamoli News: पिंडवाली की टीम ने 82 रनों से जीता मैच #PindwaliTeamWonTheMatchBy82Runs. #SubahSamachar
