Tehri News: ई ब्लॉक में कलेक्ट्रेट पैदल मार्ग पर खतरा बने चीड़ के पेड़
नई टिहरी। जिला मुख्यालय में ई ब्लॉक के पीछे कुछ चीड़ के पेड़ लोगों के लिए खतरा बन सकते हैं। ई ब्लॉक से पैदल कलेक्ट्रेट जाने वाले रास्ते में दो चीड़ के पेड़ काफी झुक गए हैं। तेज हवा के कारण वे पेड़ कभी भी गिरकर बिल्डिंग और वहां खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचा सकते हैं जिससे लोगों के लिए खतरा बने पेड़ों को हटाना जरूरी हो गया है।हनुमान चौक से ई ब्लॉक से कलेक्ट्रेट जाने वाले पैदल रास्ते में ई ब्लॉक के 43 नंबर बिल्डिंग के ठीक पीछे चार-पांच चीड़ के पेड़ हैं। उनमें से दो पेड़ काफी झुके हुए हैं। कभी तेज तूफान के कारण वे पेड़ कभी भी ई ब्लाॅक की बिल्डिंग और वहां पार्किंग में खड़े वाहनों के ऊपर गिर सकते हैं। विद्युत लाइन भी उसकी चपेट में आ जाएगी। उप प्रभागीय वनाधिकारी रश्मि ध्यानी ने कहा कि चीड़ के पेड़ कॉलोनी के लिए खतरा बने हुए हैं तो वह पेड़ हटाने के लिए विभाग में आवेदन पत्र दे सकते हैं। उसके बाद मौके का निरीक्षण कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 17:09 IST
Tehri News: ई ब्लॉक में कलेक्ट्रेट पैदल मार्ग पर खतरा बने चीड़ के पेड़ #PineTreesPoseAThreatOnTheCollectorateFootpathInEBlock #SubahSamachar