Chhindwara News: गुलाबी गैंग कमांडर पूर्णिमा वर्मा गिरफ्तार, शराब दुकानों पर चिपकाए थे आपत्तिजनक पोस्टर

छिंदवाड़ा जिले में अवैध शराब कारोबार और अहातों को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रही गुलाबी गैंग की कमांडर पूर्णिमा वर्मा रविवार शाम पुलिस की गिरफ्त में आ गईं। कोतवाली पुलिस ने उन्हें आपत्तिजनक पोस्टर लगाने और शहर की शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। शराब दुकानों पर लगे पोस्टर से मचा बवाल पुलिस के मुताबिक पूर्णिमा वर्मा ने हाल ही में शहर की शराब दुकानों के बाहर एक विवादित पोस्टर चिपकाया था। इस पोस्टर में एक तरफ उनकी तस्वीर थी, जिसमें वह हाथ में डंडा लिए नजर आ रही थी। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री की फोटो चूड़ी पहने हुए प्रकाशित की गई थी। इस पोस्टर में पुरुषों को खुली चुनौती देने वाला संदेश भी लिखा गया था। पोस्टर सोशल मीडिया और शहरभर में चर्चा का विषय बन गया था। ये भी पढ़ें:नागदा हाईवे पर चोर गैंग का आतंक, ट्रांसपोर्टर दहशत में, दस ट्रकों से एक लाख से अधिक का डीजलचोरी अवैध अहातों और शराब ठेकों के खिलाफ लगातार प्रदर्शन गुलाबी गैंग कमांडर पिछले कुछ महीनों से जिले में शराब दुकानों और अवैध अहातों के खिलाफ सक्रिय हैं। महिलाओं के साथ मिलकर उन्होंने कई बार धरना और नारेबाजी की। हाल ही में उन्होंने शराब दुकानों के आसपास प्रदर्शन कर प्रशासन को कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी। तोड़फोड़ की शिकायतें भी मिलीं कोतवाली पुलिस का कहना है कि शराब दुकानों के आसपास तोड़फोड़ की शिकायतें भी लगातार मिल रही थीं। पुलिस ने जांच के बाद रविवार शाम पूर्णिमा वर्मा के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया। अधिकारियों का कहना है कि शांति व्यवस्था बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गुलाबी गैंग की कमांडर की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में महिलाएं कोतवाली पहुंचीं और विरोध दर्ज कराया। हालांकि पुलिस ने हालात को नियंत्रण में रखते हुए समझाइश दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 08:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chhindwara News: गुलाबी गैंग कमांडर पूर्णिमा वर्मा गिरफ्तार, शराब दुकानों पर चिपकाए थे आपत्तिजनक पोस्टर #CityStates #MadhyaPradesh #Chhindwara #ChhindwaraGulabiGang #PurnimaVermaArrest #IllegalLiquorProtest #LiquorShopPosterDispute #Women'sMovement #ChhindwaraNews #SubahSamachar