Prayagraj : विद्युत निगम की बड़ी ठेकेदार हैं पिंटू माहरा की मां, महाकुंभ में मिला था दो करोड़ का काम

नैनी क्षेत्र के अरैल निवासी महाकुंभ के दौरान करोड़ों की कमाई करने वाले पिंटू महरा की मां शुकलावती देवी विद्युत निगम की बड़ी रजिस्टर्ड ठेकेदार हैं और करोड़ों की मालकिन हैं। पिच सड़क पर उसकी डबल स्टोरी मकान है। आगे के हिस्से में परिवार के साथ वह और पीछे हिस्से में पिंटू और उसके सुरक्षा कर्मी रहते हैं। महाकुंभ में विद्युत निगम ने दो करोड़ का काम दिया था। इसके पहले भी वह लाखों का काम कर चुकी हैं। शुकलावती के पति बच्चा महरा उर्फ रामसहारे नैनी थाने के गैंगेस्टर थे। उनकी बीमारी की वजह से 25 जून 2018 को मौत हो गई। परिवार का पुरा खर्च वहीं उठाती हैं। बड़े बेटे आनंद महरा की हत्या के बाद उसके परिवार और बेटियों की पढ़ाई की जिम्मेदारी भी उसी पर हैं। वर्ष 2003 में पूर्व ज्येष्ट प्रमुख चाका आनंद की हत्या हो गई। महाकुंभ के दौरान विद्युत निगम का कई टेंडर शुकलावती ने हासिल कर अपने भाई मूलचंद को देखरेख के लिए लगाया है। बतौर शुकलावती उसका परिवार बालू के ठेके से जुड़े थे। लेकिन अब ठेका बंद हो चुका है। ऐसे में विद्युत के ठेके एवं नावों का संचालन परिवार के लोग करते है। उनका कहना है कि परिवार के पांच से अधिक लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं। यह सभी हत्याएं भाजपा के सत्ता में आने से पहले की है। बेटे की हत्या के मामले में उसे धमका कर केस में सुलह समझौता करा दिया गया है। अब केस खोलने की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से वह मिलना चाहती हैं। अगर सीएम की तरफ से बुलावा आएगा तो वह मिलने जरूर जाएगी। उसने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद परिवार का मान बढ़ा हैं। लोग बधाई दे रहे हैं। गंगा किनारे सरकारी भूमि पर पिंटू करता हैं खेती, लाखों की होती कमाई नाव चलाकर लाखों की कमाई करने वाला पिंटू महरा नदी के किनारे सब्जी की खेती करता हैं। पिछले वर्ष उसने सब्जी उगाकर लाखों की आमदनी किया था। इस वर्ष महाकुंभ की वजह से खेती नहीं कर सका। टेंट आदि हटाएं जाने के बाद सब्जी की खेती करने का प्रयास करेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 19:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : विद्युत निगम की बड़ी ठेकेदार हैं पिंटू माहरा की मां, महाकुंभ में मिला था दो करोड़ का काम #CityStates #Prayagraj #Mahakumbh2025 #VidyutNigam #PintuMahara #SubahSamachar