World News: पीआईपीएस की रिपोर्ट- पाकिस्तान में पिछले साल आतंकी हमलों में 419 लोगों की मौत

पाकिस्तान में 2022 में हुए 262 आतंकवादी हमलों में 419 लोग मारे गए। इस्लामाबाद स्थित थिंक-टैंक पाक इंस्टीट्यूट फॉर पीस स्टडीज (पीआईपीएस) ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।पीआईपीएस ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा, विभिन्न राष्ट्रवादी विद्रोही, उग्रवादी और हिंसक सांप्रदायिक समूहों ने पाकिस्तान में पिछले साल 262 आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया, जिसमें 14 आत्मघाती बम विस्फोट शामिल हैं। 2021 की तुलना में तुलना में 27 प्रतिशत अधिक है।रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकवादी हमलों में 419 लोगों की जान गई, 2021 में हुए हमलों में मारे गए लोगों की तुलना में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि 734 लोग घायल हुए। वहीं, आतंकवादी हमलों में सुरक्षा और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अन्य 234 कर्मी भी घायल हुए। थिंक टैंक के अनुसार, 2022 में देश में हुए कुल 262 आतंकवादी हमलों में से 169, या 64 प्रतिशत से अधिक, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में केंद्रित थे। यह भी एक साल पहले प्रांत में हुए ऐसे हमलों से 52 प्रतिशत की वृद्धि का प्रतिनिधित्व करता है।खैबर पख्तूनख्वा से रिपोर्ट किए गए हमलों में पिछले वर्ष के 169 की तुलना में 294 लोगों की जान गई और अन्य 393 लोगों को चोटें आईं। पाकिस्तान के थिंक टैंक के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा के बाद बलूचिस्तान ने 2022 में सबसे अधिक आतंकवादी हमले हुए। बलूच विद्रोहियों और धार्मिक रूप से प्रेरित उग्रवादी समूहों ने प्रांत में 79 हमले किए, जबकि पिछले वर्ष 81 हमले हुए थे, जिसमें 106 लोगों की मौत हुई थी और 271 अन्य घायल हुए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 02:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




World News: पीआईपीएस की रिपोर्ट- पाकिस्तान में पिछले साल आतंकी हमलों में 419 लोगों की मौत #World #International #Pakistan #TerroristAttacks #Islamabad #PakInstituteForPeaceStudies #Pips #Militant #ViolentSectarianGroups #PakistanSecurityReport2022 #TerroristAttacks2022 #Tehreek-e-talibanPakistan #SubahSamachar