UP: पुराने मामले का तमंचा फर्जी मुठभेड़ में पेश, दो थानों की पुलिस फंसी…कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट, ऐसे खुली पोल
कानपुर में चार साल पहले फर्जी मुठभेड़ दिखाकर दो लोगों को जेल भेजने और पुराने मामले का तमंचा कोर्ट में पेश करने में अर्मापुर और नजीराबाद थाने की पुलिस फंस गई। अपर जिला जज 21 विनय सिंह ने दोनों थानों की पुलिस टीम की विस्तृत व उच्चस्तरीय जांच कराकर तीन माह में रिपोर्ट कोर्ट में भेजने के निर्देश पुलिस कमिश्नर को दिए हैं। साथ ही, यह भी कहा है कि अगर फर्जी मुकदमा दाखिल किया गया है, तो पुलिस टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर विवेचना कराई जाए। कोर्ट ने प्रकीर्ण वाद दर्ज कर तीन माह की तारीख लगाने के निर्देश लिपिक को दिए हैं। मुकदमे में कहा गया था कि नजीराबाद थाना प्रभारी ज्ञान सिंह 21 अक्तूबर 2020 को पुलिस टीम के साथ मरियमपुर तिराहे के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 04, 2025, 06:31 IST
UP: पुराने मामले का तमंचा फर्जी मुठभेड़ में पेश, दो थानों की पुलिस फंसी…कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट, ऐसे खुली पोल #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar