Meerut News: रिमांड पर लेकर पिस्टल बरामद की
मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव छिलौरा निवासी विशेष कुमार पर 26 सितंबर को गांव के रहने वाले आदित्य गौतम, सत्यम ढिल्लन, शिवम ढिल्लन ने देर रात जान से मारने की नीयत से गोली चला दी थी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था। मंगलवार को घटना से संबंधित अभियुक्त सत्यम उर्फ भूरा को छह घंटे के रिमांड पर लेकर उसके घेर के पीछे ईख के खेत से 32 बोर का पिस्टल बरामद करते हुए वापिस न्यायालय में पेश कर दिया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 17:32 IST
Meerut News: रिमांड पर लेकर पिस्टल बरामद की #PistolRecoveredAfterTakingOnRemand #SubahSamachar
