Ghaziabad News: इस साल से पिटबुल, डोगो अर्जेंटीनो और रॉटविलर पालने पर रोक, 42 ने ही जमा किया नसबंदी प्रमाणपत्र
पिटबुल, रॉटविलर और डोगो अर्जेंटीनो के पालने पर नए साल यानीरविवारसे रोक लग गई है। 31 दिसंबर तक प्रतिबंधित नस्ल के 391 कुत्तों में से महज 42 के ही नसबंदी प्रमाणपत्र नगर निगम में जमा किए गए हैं। जिनके पास इन नस्लों के कुत्ते हैं और उनकी उम्र छह महीने हो चुकी है लेकिन अभी तक नसबंदी नहीं कराई है उनको पांच हजार रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा। जुर्माने के साथ उन्हें एक हफ्ते का समय दिया जाएगा इसके बाद भी कुत्तों की नसबंदी नहीं कराई तो दोबारा पांच हजार देना पड़ेगा। जुर्माने का सिलसिला तब तक चलता रहेगा जब तक प्रमाण पत्र जमा नहीं किया जाता है। गाजियाबाद में पालतू कुत्तों के काटने के मामले बढ़ने के बाद नगर निगम ने 15 अक्तूबर को बोर्ड बैठक में पिटबुल, रॉटविलर, डोगो अर्जेंटीनो को पालने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया था। जिनके पास इन नस्लों के कुत्ते पहले से हैं उन्हें 31 दिसंबर तक नसबंदी कराकर प्रमाणपत्र जमा करने का मौका दिया गया था। नगर पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. आशीष ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में इन नस्लों के 391 कुत्ते पंजीकृत हैं। इन सभी को 31 तक प्रमाणपत्र जमा करना था। बोर्ड बैठक में फैसले के बाद से 31 दिसंबर तक 42 लोगों ने प्रमाणपत्र जमा किए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 21:36 IST
Ghaziabad News: इस साल से पिटबुल, डोगो अर्जेंटीनो और रॉटविलर पालने पर रोक, 42 ने ही जमा किया नसबंदी प्रमाणपत्र #CityStates #Ghaziabad #GhaziabadNews #GhaziabadDogBan #PitbullDogBanInGhaziabad #RottweilerBanInGhaziabad #DogoArgentinoBanInGhaziabad #GhaziabadMunicipalCorporation #SubahSamachar