धारचूला से गुंजी पहुंचे आदि कैलाश यात्री: ओम पर्वत का करेंगे दर्शन, उच्च हिमालयी क्षेत्र में मौसम सुहावना

केएमवीएन की ओर से संचालित दूसरे चरण के पहले दल के आदि कैलाश यात्री धारचूला से गुंजी के लिए रवाना हुए। यात्री बुधवार को नाभीढांग स्थित ओम पर्वत के दर्शन करेंगे। निजी टूर ऑपरेटर समेत अब तक 1500 से अधिक यात्री ॐ पर्वत के दर्शन कर चुके हैं। पर्यटक आवास गृह धारचूला के प्रबंधक धन सिंह बिष्ट ने बताया कि पहले दल में शामिल आठ महिलाएं और सात पुरुष मंगलवार सुबह बम-बम भोले के उद्घोष के साथ गुंजी रवाना हुए। उन्होंने बताया कि यात्री बृहस्पतिवार को आदि कैलाश के दर्शन कर वापसी में बुदि में रात्रि विश्राम करेंगे। ये पढ़ें-हेली सेवा का किराया 500 रुपये बढ़ा: हल्द्वानी-पिथौरागढ़ का किराया था तीन हजार, भार क्षमता 10 किलो घटी इस समय उच्च हिमालयी क्षेत्र में मौसम सुहावना और सड़क खुली होने से भी बड़ी संख्या में यात्री भोले बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। तहसील प्रशासन की ओर से प्रतिदिन 200 से अधिक इनर लाइन पास जारी किए जा रहे हैं। यात्रियों की उमड़ती भीड़ से होटल, होम स्टे संचालक और वाहन स्वामियों के चेहरे भी खिले हुए हैं। पितृ पक्ष समाप्त होने के बाद यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 17:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




धारचूला से गुंजी पहुंचे आदि कैलाश यात्री: ओम पर्वत का करेंगे दर्शन, उच्च हिमालयी क्षेत्र में मौसम सुहावना #CityStates #Pithoragarh #PithoragarhLatestNews #UttarakhandNews #PithoragarhNews #SubahSamachar