पितृ अमावस्या : गंगा में स्नान कर किया पितरों का तर्पण

बबराला(संभल)। पितृ अमावस्या पर राजघाट गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और पिंडदान कर पितरों का तर्पण किया। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस तैनात रही। थाना बबराला क्षेत्र के गंगा घाट राजघाट पर पितृ अमावस्या को लेकर रविवार को सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए। सुबह आठ बजे तक गंगा घाट पर भारी भीड़ जुट गई। श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगा घाट पर मौजूद पुरोहितों व साधुओं के माध्यम से तर्पण और पिंड दान किए। पिंड दान कर पितरों को विदा किया।गंगा घाट के रहने वाले संत मौनी बाबा ने बताया कि पितृ अमावस्या के दिन पितरों को याद करके उनकी विदाई की जाती है, इसके अलावा पितृ अमावस्या के दिन भूले बिसरे पितरों का भी श्राद्ध किया जाता है। मान्यता है कि अगर पूरे पितृ पक्ष में पितरों के लिए श्राद्ध दान नहीं कर पाए हैं तो अमावस्या को उन्हें याद करके दान करने और जरूरतमंदों को भोजन करने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 01:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पितृ अमावस्या : गंगा में स्नान कर किया पितरों का तर्पण #PitruAmavasya:BathingInTheGangesAndOfferingPrayersToAncestors #SubahSamachar