पितृपक्ष: 10 राज्यों के 40 हजार लोगों ने पितरों का किया तर्पण, काशी में श्राद्धकर्म के लिए उमड़ी भीड़
Varanasi News: पितृपक्ष की पंचमी तिथि पर शुक्रवार को पिशाचमोचन कुंड और घाटों पर मेले जैसा माहौल था। 40 हजार से अधिक लोगों ने पितृदोष से मुक्ति के लिए श्राद्धकर्म किया और पितरों को तृप्तकर सुख-समृद्धि की कामना की। पिशाचमोचन कुंड पर सुबह से रात तक भीड़ रही। शुक्रवार को पंचमी और भरणी नक्षत्र के उत्तम संयोग होने से 10 से अधिक राज्यों से लोग बृहस्पतिवार शाम से ही आने लगे। पिशाचमोचन के आसपास की सड़कों पर वाहनों की कतार लगी रही। दिन में दो बजे तक कुंड के सात घाटों के अलावा कुंड के किनार श्राद्धकर्म के लिए भीड़ रही। कर्मकांडी ब्राह्मणों ने श्राद्धकर्म कराए। गया जाने के लिए लोगों ने पिंडदान किया। परिवार में सुख-शांति और समृद्धि के लिए त्रिपिंडी श्राद्ध करवाए। तीर्थ पुरोहित मुन्ना पांडेय ने बताया कि श्राद्ध और त्रिपिंडी के लिए 40 हजार से अधिक लोगों की भीड़ रही। 14 सितंबर को अष्टमी और 15 को नवमी तिथि के अलावा एकादशी, त्रयोदशी और अमावस्या तिथि पर भी काफी भीड़ होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 12, 2025, 23:05 IST
पितृपक्ष: 10 राज्यों के 40 हजार लोगों ने पितरों का किया तर्पण, काशी में श्राद्धकर्म के लिए उमड़ी भीड़ #CityStates #Varanasi #PitruPaksha #ShraddhaPaksha2025 #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar